Powered by Blogger.

माँ के चरण देखे एक अरसा बीत गया

Saturday, 15 December 2012

quote माँ की दवाई का खर्चा, उसे मज़बूरी लगता है उसे सिगरेट का धुंआ, जरुरी लगता है || फिजूल में रबड़ता , दोस्तों के साथ इधर-उधर बगल के कमरे में, माँ से मिलना , मीलों की दुरी लगता है || वो घंटों लगा रहता है, फेसबुक पे अजनबियों से बतियाने में अब माँ का हाल जानना, उसे चोरी लगता है || खून की कमी से रोज मरती, बेबस लाचार माँ वो दोस्तों के लिए, शराब की बोतल, पूरी रखता है || वो बड़ी कार में घूमता है , लोग उसे रहीस कहते है पर बड़े मकान में , माँ के लिए जगह थोड़ी रखता है || माँ के चरण देखे , एक अरसा बीता उसका ... अब उसे बीवी का दर, श्रद्धा सबुरी लगता है ||

No comments:

Post a Comment

 

Translate

Blogger news

Most Reading